नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ज्ञान खंड एक में रहने वाले पुनीत शर्मा के अनुसार वह ऑफिस से लौटने के दौरान मंगलवार की रात लगभग नौ बजे मंगल बाजार में रुके थे। उन्होंने सड़क किनारे अपनी कार खड़ी की और सब्जियां लेने चले गए। जब वह वापस लौटे तो कार के दरवाजे का शीशा टूटा था और अंदर से लैपटॉप गायब था। पुनीत शर्मा के अनुसार लैपटॉप कंपनी की ओर से मिला था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रात में ही मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...