गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानखंड एक में क्लिनिक के बाहर खड़ी कार से लैपटॉप, पैसे व अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर तीन निवासी मनोज ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मनोज ने पुलिस को बताया कि चार मार्च की शाम लगभग साढे सात बजे वह गुरूद्वारे के सामने ज्ञानखंड में एक चिकित्सक के यहां गए थे। पास में ही उन्होंने कार को पार्क कर दिया था। चिकित्सक के पास से जब वह वापस लौटे तो पता चला कि चोरों ने कार में रखा बैग चोरी कर लिया। चोरी हुए बैग में लैपटॉप व हजारों रुपये रखे हुए थे। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही...