फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- शिकोहाबाद के नसीरपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया। कार की तलाशी में लाखों की शराब बरामद हुई। कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को कार की तलाशी में लाखों की शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक संजीव कुमार निवासी दखिनारा को गिरफ्तार कर लिया। चालक कार में अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर कहीं जा रहा था। पुलिस को कार की तलाशी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी की शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि शराब की कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 36 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाहर से शराब लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...