बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महुली-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर विद्यापुर मोड़ पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। डिक्की से दो कंपनियों की 28 बोतल शराब मिली है। जब्त शराब पश्चिम बंगाल की निर्मित बतायी जा रही है। उत्पाद थाना के दारोगा मो.इमरान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक कार की डिक्की में छिपाकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी। होली पर्व के अवसर पर खपाने की तैयारी थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने महुली मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और शराब से लदी कार को जब्त कर लिया। पुलिस टीम को देख तस्कर बिद्यापु...