मुजफ्फर नगर, मई 17 -- इको कार चालक की तेज गति व लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सफाई कर्मी समेत कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कस्बे के बड़ौत रोड पर स्थित एक कन्फेक्शनरी के बाहर कई युवक बैठे हुए थे। जबकि नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों ने नाले से एक स्लेप हटाया था। उसी दौरान तेजी से इक्को कार आई। कार के पहिए नाले में फंसकर कार बंद हो गई। यदि नाले का स्लेप उतरा न होता, तो कार सभी को कुचल देती। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया, जो नशे में गाड़ी चला रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...