नैनीताल, जून 13 -- नैनीताल। राजस्थान से आए पर्यटकों को कार के शीशों पर काली फिल्म लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने काली फिल्म हटाकर वाहन स्वामी पर चालानी कार्रवाई की। जयपुर निवासी राजेश कुमार स्कॉर्पियो से नैनीताल घूमने आए थे। तल्लीताल पुलिस चौकी के पास वाहन रोककर फोटो खींचने लगे। ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुनील कुमार ने वाहन हटाने को कहा, लेकिन पर्यटक ने अनसुना कर शीशे चढ़ा लिए। पुलिस ने जब काले शीशे देखे तो कार्रवाई करते हुए पर्यटक को बाहर बुलाया और फिल्म हटाने को कहा। पहले तो पर्यटकों ने विरोध किया, लेकिन सख्ती के बाद वे शांत हो गए। इसके बाद काली फिल्म हटाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...