रुडकी, मई 5 -- लक्सर पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पिछले माह एक दुकान के बाहर खड़ी कार में से चोरी की गई बैग बरामद हुए। चोर ने बैग से करीब ढाई लाख रुपये समेत अन्य दस्तावेज चोरी किए गए थे। लक्सर कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तीन तारीख को दीपक कुमार निवासी शारदा नगर ज्वालापुर हरिद्वार हाल पता सुल्तानपुर निकट शिक्षाराज इंटर कालेज सुल्तानपुर ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि पिछले माह 27 तारीख को दुकान के बाहर उनकी कार खड़ी थी। किसी ने कार से बैग चोरी कर ली। बैग में करीब ढाई लाख रुपये समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते जांच पड़ताल की। इसी क्रम में आरोपी सुरेश पुत्र माकसामी हाल निवासी बैरागी थाना कनखल जनपद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश करने के...