शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- मीरानपुर कटरा। सुबह तड़के हाईवे स्थित नहर पुलिया के पास बुलेट और कार की टक्कर में कांस्टेबल दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। बागपत निवासी पति अंकित चौधरी, जो मोहम्मदी थाने में तैनात हैं, और उनकी पत्नी कांस्टेबल रोमा, जो लखीमपुर सदर कोतवाली में तैनात हैं, ड्यूटी से घर लौट रहे थे। हाईवे पर उनकी बुलेट आगे चल रही वैगनआर कार से भिड़ गई, जिसके बाद दंपति बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। कार चालक हादसे के बाद मौके से निकल गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...