कन्नौज, सितम्बर 25 -- कन्नौज,संवाददाता। मंगलवार देर रात पुलिस ने मोहकमपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक विटारा ब्रेजा कार को रोका, जिसमें डीएपी खाद की 600 खाली बोरियां बरामद हुईं। पुलिस ने चालक से पूछताछ की और मामले की सूचना कृषि विभाग को दी, जिसके बाद उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला खाद के गलत इस्तेमाल से जुड़ा हो सकता है, और यह जांच की जाएगी। विशुनगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम पुलिस के साथ मंगलवार रात वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे, तभी छिबरामऊ की ओर से एक विटारा ब्रेजा कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो कार में डीएपी खाद की 600 खाली बोरियां पाई गईं। यह बोरियां डीएपी खाद की होती हैं, जो खेती में उपयोग की जाती हैं। इससे पहले इस तरह की खबरें आई थ...