कटिहार, दिसम्बर 15 -- फलका, एक संवाददाता रविवार को फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव से बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार दो युवक को कुरसेला पुलिस के सहयोग गिरफ्तार किया गया। कुरसेला पुलिस ने चोरी की बकरी,कार एवं दोनों आरोपी युवक को फलका पुलिस को सुपुर्द कर दिया। फलका पुलिस ने पशुपालक भरसिया गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम व तफसील अहमद के आवेदन पर थाना में आरोपी दोनों युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पशुपालक ने बताया कि उनकी बकरी घर के आगे दरवाजे पर थी। रविवार को दिन के करीब 11 बजे एक कार सड़क के किनारे आकर रूकी। बकरी व खस्सी उठाकर कार से ले भागे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने बाइक से कार का पीछा भी किया। लेकिन कार सवार चोर फरार हो गया। घटना की सूचना फलका पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पोठ...