गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र में पशु प्रेमियों ने पुलिस की मदद से एनएच-नौ पर एक कार रोका, जिसमें रखे कट्टों से पशु अवशेष और मांस बरामद हुआ। मामले में सुमित शर्मा ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। रहीसपुर निवासी सुमित शर्मा ने बताया कि वह दोस्तों के साथ 13 नवंबर को घर जा रहे थे। रास्ते में एक कार से खून टपकते देखा था। इसके बाद उन्होंने कार का पीछा कर ट्रैफिक पुलिस की मदद से उसे रुकवाया और जांच कराई। उसमें प्लास्टिक के कट्टों में पशुओं के अवशेष और मांस मिला। गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपनी पहचान हापुड़ के ईदगाह पुरानी चुंगी निवासी फरहान मेवाती बताई। उसने बताया कि वह हापुड़ से रामपुर के पास कटानघर से मांस लेकर आया है। मांस आरिफ और राशिद ने रखवाया था। हालांकि, आगे जा रहे राशिद को पुलिस नहीं पकड़ पाई। मां...