अंबेडकर नगर, मई 8 -- अम्बेडकरनगर। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में सहायक आबकारी आयुक्त धर्मेद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोनगांव से सहतूगंज जाने वाले मार्ग पर बदलपुर के पास खड़ंजा मार्ग पर सुभाष पांडेय पुत्र हीरालाल पांडेय निवासी इमामपुर मलेथू को दस पेटी देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सुभाष पांडेय नाम का व्यक्ति अपनी अर्टिगा कार से देशी शराब की पेटियों को सहतूगंज ले जाकर बेचता है, जिस पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम बना कर सुभाष पांडेय को उसकी अर्टिगा कार, जिसमें शराब का परिवहन किया जा रहा था उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संबंधित के खिलाफ कोतवाली अकबरपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...