अलीगढ़, जुलाई 23 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात टाटा मोटर्स के सामने बाइक सवार युवक कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची रोरावर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार और बाइक को पुलिस ने रोरावर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। बता दे कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र के दुबे का पड़ाव निवासी मयंक पुत्र अश्वनी के परिजनों ने बताया के खेरेश्वर महादेव मंदिर आरती में शामिल होने के लिए गया था, वहां से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, जैसे ही मयंक रोरावर क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के सामने पहुंचा तभी उसकी बाइक बराबर में चल रही कार से टकरा गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ...