बदायूं, सितम्बर 13 -- सैदपुर। नगर में एमएफ हाइवे पर कार की टक्कर लगने से सड़क पार कर रहा सांड़ घायल हो गया। सांड़ की टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के शमशेर पेट्रोल पंप के पास एक सांड़ कार से टकरा गया। कार में संभल निवासी रफीक, जमाल, हसन तीन लोग सवार थे। बताया जाता है कि कार सवार तीनों लोग बड़े सरकार की दरगाह पर हाजिरी लगाकर वापस संभल को जा रहे थे। रास्ते में कस्बा सैदपुर के पास एक सांड़ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वह कार से टकराकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई सुपेंद्र मलिक ने नगर पंचायत से ट्रेक्टर मंगाकर घायल सांड़ को वजीरगंज पशु चिकित्सालय भिजवाया है। क्षतिग्रस्त कार को रेहड़िया पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...