उन्नाव, नवम्बर 30 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाइवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने के बाद लोडर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में लोडर चालक की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते पहुंचे परिजन शव देख कर बेहाल हो गए। रायबरेली थाना खीरो क्षेत्र के जगन्नाथगंज गांव के रहने वाले 42 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र स्व. प्रेमचंद लोडर चालक था। शनिवार को उसके पड़ोसी गांव से बारात बिहार थाना क्षेत्र के ककरारी गांव आई थी। जिसमें राकेश लोडर से अपने चार साथियों के साथ शामिल होने आया था। देर रात लौटते समय बिहार थाना क्षेत्र उन्नाव लालगंज हाईवे तकिया मेला गेट के सामने कार के लोडर में टक्कर मारने से लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में लोडर चालक राकेश की वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि हादसे के समय सवार अन्य लोग म...