हाजीपुर, जुलाई 21 -- महुआ। कार से टकराकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार की दोपहर महुआ मंगरू चौक से अब्दुलपुर-लक्ष्मणपुर होकर गुरु चौक जाने वाली सड़क पर जलालपुर के पास घटी। गुरु चौक से अब्दुलपुर जा रही कार और सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि भगवान का शुक्र था कि कार चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति को सिर्फ चोटें आई। लोगों ने बताया कि नरहरपुर निवासी बाइक सवार जरूरी काम से जा रहा था। पत्रकार के निधन पर शोक सभा का आयोजन महुआ। अनुमंडल के गोरौल निवासी पत्रकार रामनाथ विद्रोही की हुई हार्ट अटैक से असमायिक निधन पर रविवार को यहां शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महुआ में अनुमंडल पत्रकार क्लब महुआ के मोहन कुम...