नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-128 के पास सोमवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस घटना के चलते एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। मूलरूप से बिहार के रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा नोएडा के गढ़ी शहदरा गांव में किराये पर रहते हैं। वह सेक्टर-142 में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। प्रमोद सोमवार को अपनी एक साल पुरानी बाइक से सोमवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली माल लेने के लिए जा रहे थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी के पास जब वह पहुंचे तो पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद प्रमोद कुमार गिरकर मामूली रूप से घायल हो गए।...