गौरीगंज, फरवरी 27 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नरवहनपुर गांव के पास गुरूवार को दोपहर लगभग 3 बजे बाइक सवार कार की चपेट में आने से 25 वर्षीय राज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुलतानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लहिया गांव का‌ निवासी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय सुलतानपुर भेजा। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...