विकासनगर, जुलाई 23 -- कोतवाली विकासनगर और सहसपुर पुलिस ने देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से अलग-अलग 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार शराब को पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी और वितरण पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को मुखबिर से पुलिस को काले रंग की कार में शराब की तस्करी की सूचना मिली। बताया कि कार लेहमन तिराहे से उदियाबाग की ओर गई है। पुलिस टीम उदियाबाग रोड पर पहुंची। यहां पर कार सड़क पर खड़ी थी। कार में एक व्यक्ति सवार था। तलाशी लेने पर कार से पांच पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। कार चालक ने बताया कि वह पंचायत चुनाव में शराब बांटने के लिए जा रहा था। कोतवाल ने बताया कि...