पूर्णिया, जून 21 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बलिया थाना पुलिस ने गुरुवार की रात एक वेन्यू कार सहित चोरी का दस खस्सी बरामद किया है। इस दौरान कार पर सवार सभी खस्सी चोर भागने में सफल हो गया। बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भवानीपुर-मधेपुरा मुख्य सड़क पर वाहन जांच के क्रम में मधेपुरा जिले के मजौरा की तरफ से एक नई वेन्यू कार नंबर बीआर 11 बीपी 4726 काफी तेजी से आ रही थी। कार को रुकने का इशारा किया तो चालक काफी तेजी से कार को लेकर भागने लगा। पुलिस बल के साथ उनलोगों का पीछा किया गया। कार पर सवार सभी ने कार को कदवाबासा के नजदीक छोड़कर भाग निकला। लगभग तीन किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने कार को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से दस खस्सी बरामद हुआ है जो चोरी के हैं। उन्होंने बताया कि कार और खस्सी को थाना लाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई क...