गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में 30 नवंबर की रात तेज रफ्तार कार से कुचलकर युवक की मौत होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसे का पता चलने पर मां की भी सदमे से मौत हो गई थी। दिल्ली के नांगलोई निवासी 42 वर्षीय दौलतराम उर्फ रिंकू 30 नवंबर को रात कविनगर थानाक्षेत्र स्थित लायंस क्लब में शादी समारोह से फूफा बिजेंद्र कंसल के साथ नया गाजियाबाद स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया था। हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रिंकू को कुचलने की सूचना पाकर रिंकू की मां सुमन की भी सदमे से मौत हो गई थी। रिंकू के ममेरे भाई दीपक की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चालक को तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...