नोएडा, मई 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सड़क पर पैदल जा रहे दंपति को सोमवार को कार ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को चोटें आईं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शहदरा गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश अपनी 55 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के साथ रहते थे। सोमवार को पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा दवाई लेने गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय दोनों एक्सप्रेसवे पर बस से उतरकर पैदल गांव की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला निर्मला की घटनास्थल पर मौत हो गई। बुजुर्ग ओम प्रकाश घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम आरोपी चालक क...