लखनऊ, मई 29 -- रहीमाबाद, संवाददाता रहीमाबाद में गुरुवार को कार से खरीदारी के बहाने आई दो महिलाएं चार जोड़ी झाला व व दो पायल चोरी कर भाग निकली। पीड़ित ज्वैलर्स की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस जांच कर रही है। रहीमाबाद कस्बा निवासी ऋतिक की लत्तातार ज्वैलर्स के नाम से भतोईया- गौंदा रोड पर दुकान है। ऋतिक के मुताबिक गुरुवार शाम चार बजे वह दुकान पर थे। इस बीच बिना नंबर प्लेट की सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से उतरकर दो महिलाएं उनकी दुकान पर आईं। उन्होंने झाला व पायल दिखाने के लिए कहा। कई झाले दिखाने के बाद भी पसंद न आने की बात कहकर दोनों महिलाएं नई डिजाइन के जेवर दिखाने के लिए कहने लगी। इसपर वह पड़ोसी दुकानदार को अपनी दुकान पर बिठाकर रहिमाबाद कस्बे में स्थित दूसरी दुकान से माल लाने चले गए। कुछ देर बाद वह वापस आए तो दोनों महिलाएं दुकान पर बैठे युवक...