बरेली, मई 14 -- कस्बा रिठौरा निवासी अनमोल गुप्ता नौ मई को कार से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रहे थे। रास्ते में लघुशंका करने के लिए कार रोड किनारे खड़ी करने लगे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी। आरोप है कि बाइक चालक ने उनका गिरेबान पकड़कर लात घूसों से पीटकर गला दबाने की कोशिश की। आरोपी ने जेब से मोबाइल निकालकर तोड़ दिया और उनकी अंगुलियों से दो अंगूठी निकाल ली। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...