सहारनपुर, जून 9 -- रामपुर मनिहारान शनिवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे नगर पंचायत बोर्ड के सभासद व सभासद प्रतिनिधि की गाड़ी पर अज्ञात बाइक सवार ने पत्थर से हमला कर दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलटने से बच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार की देर रात नगर पंचायत बोर्ड के सभासद सचिन रुहेला, संदीप सैनी, सभासद सविता देवी के पति गंगाराम, सभासद शालू प्रतिनिधि अमन वाल्मीकि, सभासद अब्दुल रहमान कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने सहारनपुर जा रहे थे। जब वह दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर गांव जंधेड़ा समसपुर के निकट पहुंचे तो अज्ञात बाइक सवार ने कार पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलटने से बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना संबंधित जानकारी लेकर सभासदों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी...