जौनपुर, नवम्बर 29 -- मुगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जंघई रोड पर गुरुवार को कार सवार एक व्यक्ति पर दो व्यक्तियों ने हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वीरेंद्र मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी सुजानगंज बाईपास अपनी दादी को कार से अस्पताल ले जा रहे थे। तभी जंघई रोड पर एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। वाहन को क्षतिग्रस्त करने के बावजूद आरोपी गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित के शोर मचाने पर आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे छुड़ाया। जाते-जाते आरोपितों ने पुनः जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़ित भयभीत है। पीड़ित विरेंद्र मिश्रा की तहरीर ...