गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। निजी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती का पीछा कर उसके अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सेक्टर-56 थाने में दो नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोमवार शाम की है। 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। सोमवार को वह कार में सवार होकर अपने काम से सेक्टर-55 की तरफ जा रही थी। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसकी कार को रोकने की कोशिश की और जब वह नहीं रुकीं, तो उन्होंने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि युवती को जबरन गाड़ी से बाहर खींचकर अपहरण करने की कोशिश की। उसके के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गए।...