सहरसा, जून 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के भवि साह चौक समीप सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने बैजनाथपट्टी निवासी बिट्टू कुमार के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। मामले में पीड़ित ने बताया कि वह रात करीब पौने ग्यारह बजे आल्टो कार से चालक सत्यम कुमार साथ घर से स्टेशन जा रहे थे। सिमराहा गांव समीप सड़क किनारे खड़े दो युवक ने जान मारने की नियत से गौली फायरिंग कर दिया। गोली चालक सीट के सामने शीशा क्षतिग्रस्त कर अंदर कार में घुस गया। जिसके बाद दोनों भाग गया। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...