हापुड़, जून 9 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय निवासी व्यक्ति ने पुरानी रंजिश में बाइक सवार दो युवकों पर पुत्र की कार पर डंडे से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि हमले में उसका पुत्र बाल बाल बच गया। जबकि कार का शीश टूट गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना हापुड़ देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। तगासराय निवासी पंकज त्यागी ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उनका पुत्र कार में सवार होकर अपनी बुआ को लेने मोहल्ला हर्ष विहार असौड़ा के पास जा रहा था। आरोप है कि मोहल्ले में पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने पुरानी रंजिश में उनके पुत्र की कार पर डंडे से हमला कर जिसमें पुत्र बाल बाल बच गया। जबकि डंडा लगने से कार का शीशा टूट गया। पुत्र ने किसी तरह कार को भगाकर अपनी बुआ के घर में छिपकर अपनी जान ब...