नैनीताल, फरवरी 18 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी के दोपाखी के पास रविवार देर रात थल से हल्द्वानी जा रही एक कार में सवार तीन युवकों की किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। एक युवक ने वाहन चालक और एक युवक को जमकर पीट दिया। युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि मंगलवार को दोनो पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...