हाथरस, सितम्बर 20 -- कार सवार युवकों ने युवक को घेर पर पीटा -(A) कार सवार युवकों ने युवक को घेर पर पीटा - शहर के रामलीला ग्राउंड का मामला, देररात को की गई मारपीट हाथरस। शहर के रामलीला ग्राउंड में कार सवारों ने एक युवक को घेर पर पीटा। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। घायल का पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला कैलाश नगर जाटान गली निवासी बाइक सवार युवक मोनू वशिष्ठ पुत्र विनोद अपने निजी काम से रामलीला ग्राउंड गया हुआ था। इसी दौरान एक कार सवार युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और वह जमीन पर गिर गया। आरोप है कि कार सवारों ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान युवक के चेहरे पर ईंटों से प्रकार कर घायल कर दिया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घायल युव...