फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। गांव छांयसा में कार सवार युवकों ने एक पटवारी के साथ जमकर मारपीट की। इसमें उन्हें काफी चोट आई है। छांयसा थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित धर्मपाल गांव छांयसा में ही परिवार के साथ रहते हैं। वह पटवारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बुधवार दोपहर गांव में स्थित फार्म हाउस पर किसी काम से गए थे। वहां कार से आए भोला आदि ने फार्म हाउस से बाहर बुलाकर उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि कार सवार युवकों ने उनके साथ सुमेर नामक व्यक्ति के कहने पर की है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। --- फैक्टरी में उंचाई से गिरने से श्रमिक की मौत फरीदाबाद। सरूरपुर स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत श्रमिक की उंचाई से गिरने से मौत हो गई। उसकी पहचान नौशाद के रूप में...