फतेहपुर, नवम्बर 24 -- मुरादीपुर। कल्याणपुर थाना के चौडगरा चौराहे में रविवार रात कार सवार युवकों ने एक ट्रक चालक को गाड़ी से उतारने की कोशिश करते हुए पीट दिया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार औंग से विवाह समारोह में शामिल होने बकेवर जा रहे थे। बाबा कुआं के पास ट्रक ड्राइवर ने स्कॉर्पियो पर टक्कर मार दी थी जिसका पीछा कर कार सवारों ने चौडगरा पर रोक मारपीट की। ट्रक चालक सतीश कुमार निवासी लालगंज रायबरेली गुजरात से कलकत्ता जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...