अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र में बीती रात्रि कार सवार युवकों के साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर फिरौती मांगने का आरोप, तहरीर दी। पीड़ित माधव शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी मोहल्ला दीपनगर, जट्टारी थाना टप्पल ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बीती रात्रि करीब दस बजे, अपने साथियों अजय निवासी थाना खैर व सोनू निवासी चंडौस, नोएड़ा से कार में बैठकर यमुना एक्सप्रेस-वे से जट्टारी आ रहे थे। कार में अन्य सवारियां भी थी जिनमें जसबीर उर्फ जैकी पुत्र ऋषिपाल निवासी टप्पल का अन्य सवारी से मुंह वाद हो गया, जिसके बाद कार चालक ने जसवीर को रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद वह यात्री व उसका साथी सोनू जेवर कट पर उतर गए। इस दौरान जसवीर ने अपने आठ-दस लोगों को फोन करके घटना की जानकारी दी। जैसे ही हमारी कार टप्पल म...