गोरखपुर, अगस्त 25 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के फर्टिलाइजर झुंगिया मार्ग पर एसएसबी कैम्पस से ड्यूटी कर वापस आवास जाते समय रास्ते में कार सवारों ने पीछे से ठोकर मारकर एक जवान को गिरा दिया। विरोध करने पर कार में बैठे चार युवकों ने बाहर निकलकर जवान को लात-घूसों से मार कर घायल कर दिया। जवान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसबी जवान भीव सिंह पुत्र नानूराम, महैलाना उतरावा जिला चुरु राजस्थान के निवासी हैं। सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत हैं। 24 अगस्त को ड्यूटी कर मानबेला स्थित प्रधानमंत्री आवास में अपने कमरे पर जा रहे थे। अभी झुंगिया गेट से कुछ आगे ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक कार ने उनको ठोकर मार उी। वह सड़क पर गिर गए। विरोध करने पर कार से चार लोग बाहर निकले और लात-घूसों से म...