बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- शिकारपुर में हुड़दंग बाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ युवक गाड़ियों के काफिले को गलियों में ले जाकर हुड़दंग बाजी करते नजर आ रहे हैं। कार में हुड़दंग बाजी कर रहे युवा बाराती बताई जा रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली पुलिस हुड़दंग बाजी करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई। अगर हुड़दंग बाजी करने के दौरान कोई बड़ी घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। पहले भी शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में हुड़दंग बाजी की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं। शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है और इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...