अमरोहा, मार्च 10 -- बेटियों के संग मायके जा रही भाजपा नेता की पत्नी एवं शिक्षामित्र से कार सवार बदमाशों ने नगदी समेत साढे तीन लाख रुपए का माल लूट लिया। इसके बाद शिक्षामित्र व उनकी बेटियों को रास्ते में छोड़कर कार सवार बदमाश भाग निकले। कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नगर के मुहल्ला होली चौक निवासी सुरमित कुमार गुप्ता भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। वह तहसील बार के महासचिव भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी रेशू गुप्ता क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेखपुर झकड़ी में शिक्षामित्र हैं। बताया जा रहा है कि रेशू गुप्ता रविवार शाम दोनों बेटियों को लेकर अपने मायका गजरौला जा रही थीं। नगर के ब्लॉक तिराहे से वह इको कार में बैठ गई। शहर से निकलते ही बदमाशों ने उनसे 18000 की नकदी व जेवर लूट लिए। इसके बाद गजरौला मार्ग पर दी...