हापुड़, दिसम्बर 30 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे पॉश इलाके रेलवे रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार हवा में उछल गया और सड़क पर गिरने के बाद घायल हो गया। आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को एक साइकिल सवार आराम से रेलवे रोड की तरफ जा रहा था। जब साइकिल सवार बंद पड़े जैना टाकिज के पास में पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार हवा में उछल गया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद सुबह की सैर करने वाले लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच किसी ने कार सवार का पीछा भी किया, लेकिन उसका कुछ...