बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। बरेली मथुरा हाईवे पर कार सवार व्यक्ति ने लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाते हुए सीओ सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कार ने बताया कि आरोपियों ने कार रोककर उसे धमकाया, गालीगलौज की और नगदी, सोने की चेन, मोबाइल व कार की चाबी छीन ली। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के खाटू श्याम मंदिर के पास का है। बरेली जिले के भीमनगर कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र गंगावार ने सीओ सिटी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह 15 नवंबर को अपने निजी काम से घर लौट रहा था तभी बोलेरो सवार लोगों ने उसे रोक लिया। गनपॉइंट पर धमकाते हुए गाली-गलौच की गई और उसका नगद पैसा, सोने की चेन, मोबाइल और कार की चाबी छीन ली गई। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसका और उसके परिवार का नुकसान किया जाएगा। पीड़ित ने बताया...