मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मोतीपुर। जहांगीरपुर टोक गांव में रविवार की देर शाम बिलौकी मांगने के दौरान डीजे ट्रॉली से साइड लेने के विवाद में कार सवार ने डीजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली गलौज की। दहशत फैलाने की नीयत से कार सवार ने हवाई फायरिंग की। सूचना पर पहुंचे एसआई मनीष कुमार ने मामले की जांच की। पुण्यदेव महतो ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की शादी को लेकर महिलाएं डीजे के साथ बिलौकी मांगने गई थी। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...