मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोतीपुर-सरैया पथ पर धूमनगर गांव के समीप कार सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, दो बदमाश कार से कूदकर भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार बरामद होने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सरैया की ओर से आ रही एक कार को पेट्रोल पंप के समीप पुलिस की गाड़ी ने घेरा। इसके बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाल उनकी तलाशी शुरू की। इस दौरान कार सवार लोग पुलिस से भीड़ गए। इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल तानते हुए फायर करना चाहा, लेकिन वह मिस फायर हो गया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच उठापटक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते ह...