फरीदाबाद, मई 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में कार सवार छह युवकों ने चार दोस्तों से मारपीट की। हमले में एक युवक को हथौड़े से बुरी तरह घायल किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी जेब से 20 हजार रुपये भी निकाल लिए। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जंवा निवासी कृष्ण ने पुलिस को बताया कि 25 मई को शाम करीब चार बजे वह अपनी गाड़ी से नरवीर, संतराम और राहुल के साथ अपने गांव जंवा जा रहा था। जब वे गांव के पास चौक के पास पहुंचे, तभी दूसरी गाड़ी से छह युवक उतरे। उनमें से एक का नाम जय तेवतिया बताया गया है, जबकि अन्य ने मुंह ढक रखा था। कृष्ण का आरोप है कि जय और उसके साथियों ने गाड़ी रोककर पहले ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा और फिर उसे हथौड़े से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद नरवीर, सं...