नोएडा, मई 22 -- कार छूने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की नोएडा, संवाददाता। पर्थला फ्लाईओवर के निकट बुधवार रात जाम में फंसी कार सामने जा रही कार से छूने पर विवाद हो गया। आगे जा रही कार में सवार युवकों ने उतरकर पीछे चल रही कार के चालक के साथ मारपीट की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर गुरुवार को 35 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सेक्टर-121 स्थित पर्थला फ्लाईओवर के पास का बताया गया। वीडियो पीछे चल रही एक कार के चालक द्वारा मोबाइल से बनाया गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सामने एक किया कार डिवाइडर के किनारे खड़ी है। उसके आसपास दो युवक गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। दोनों युवक कार का शीशा जबरन नीचे करने और खिड़की खुलवाने का प्रयास ...