मधुबनी, मई 14 -- कलुआही (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। जिले की कलुआही बासोपट्टी मुख्य सड़क पर राढ़ गांव में बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिये। घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी मो. अंजार ने बताया कि वह रहिका स्थित अपने रिश्तेदार से बहन की शादी के लिए पांच लाख रुपये कर्ज लेकर कार से घर जा रहा था। कलुआही-बासोपट्टी सड़क पर राढ़ गांव में नहर पुल पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया। एक बाइक सवार ने कार के आगे बाइक लगा दी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ड्राइवर को रोकने के लिए कहा। ड्राइवर ने ज्योंही कार रोककर शीशा खोला, बदमाशों ने पिस्तौल तान दी। भय दिखाकर कार की चाबी खींच ली और ...