बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के यूसुफपुर मलगौसा गांव निवासी वसीम ने बताया कि रविवार को असगरपुर गांव में रहने वाले उनके रिश्तेदार के यहां शादी थी। इसी के चलते सुबह करीब दस बजे पीड़ित अपनी कार में बैठकर असगरपुर जा रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी सोनी, साली इकरा और सास अफसरा थीं। इसी दौरान गांव बलराऊ के निकट पीछे से तेज रफ्तार में एक कार आई और ओवरटेक करते हुए उनको रोक लिया। आरोप है कि दूसरी कार में से आठ-दस लोग लाठी डंडा लेकर नीचे उतरे। आरोपियों ने जबरन वसीम को कार से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आईं सोनी, इकरा व अफसरा के साथ भी अभद्रता की गई। इसके बाद वसीम को घायल अवस्था में वहां छोड़कर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के पिता शमीम और अन्य परिजन वहां आ गए, जिन्होंने घायल वसीम को खुर्जा के जटिया अस्पत...