प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस इलाके में कुछ लोगों के अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है। हमलावरों ने उनके साथियों को भी पीटा और बेली कछार में मारकर फेंकने की धमकी दी। सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अल्लापुर निवासी अधिवक्ता अतुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सात अप्रैल को एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर सिविल लाइंस स्थित रॉयल होटल के सामने से गुजर रहे थे। तभी सफारी और वरना कार हूटर बजाते हुए सामने रुकी। जब तक वह कुछ समझ पाते कारों में सवार आठ-दस लोग उतरे और उन पर तथा उनके साथियों शिवम चौबे व आयुष पर हमला कर दिया। हमलावरों में से एक ने खुद को आदित्य बताते हुए अधिवक्ता पर तमंचे के बट से प्रहार किया जिससे वह जख्मी हो गए। हमलावरों ने कार से घसीटते हुए उनके साथियों पीट...