लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। सरोजनीनगर से वृंदावन कॉलोनी जा रहे रिटायर सैन्यकर्मी के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की। विरोध करने पर धमकाने लगे। इस दौरान कार सवार एक युवक ने इंस्पेक्टर होने का दावा किया। बिजनौर रहीमाबाद निवासी रिटायर सैन्यकर्मी रमेश चंद्र मंगलवार दोपहर भतीजे के साथ दवा लेने वृंदावन कॉलोनी जा रहे थे। सरोजनीनगर शहीद पथ के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे कार सवारों ने रमेश की कार में टक्कर मार दी। रमेश के एतराज जताने पर कार से पांच युवक उतर कर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। मना करने पर एक युवक ने इंस्पेक्टर होने का दावा करते हुए धमकी दी। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...