हापुड़, मई 20 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में नलकूप पर बैठे दिव्यांग व्यक्ति को कार सवार कुछ व्यक्तियों ने जमकर पीट कर घायल कर दिया। घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उनके पिता मामचंद अपने नलकूप पर बैठे हुए थे। इसी बीच कार सवार रोहित, नरेश व दो व्यक्ति नलकूप पर आ गए। आरोपियों ने बिना वजह के उनके पिता को लात घूसों से जमकर पीट दिया। इसमें उनके पिता के सिर, पीठ व आंख में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए। जबकि उनके पिता का पैर से पूर्ण रूप से दिव्यांग हैं। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि घायल के पुत्र की तहरीर पर रोहित, नरेश व दो व्यक...