सुल्तानपुर, मई 25 -- टोल प्लाजा के मैनेजर ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस कुड़वार, संवाददाता स्थानीय होने का रौब दिखाकर टोल प्लाजा पार करने को लेकर कार सवार उग्र हो गए। कार सवारों ने टोल प्लाजा के बूथ नं पांच पर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। टोल प्लाजा के मैनेजर ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार की रात लगभग दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर एक कार आकर रुकी। जिसमें तीन लोग सवार थे। उन्होंने अपने को स्थानीय होने का हवाला देते हुए टोल नहीं देने की बात कही। बातचीत गाली गलौज में बदल गयी। कार सवारों उग्र होते हुए डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में कर्मचारी सतेन्द्र त्रिवेदी व दुर्गा यादव घायल हो गये। हमले में बूथ नम्बर पांच का शीशा व कम्...