बोकारो, नवम्बर 10 -- फुसरो। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फुसरो बाजार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज के नीचे बजरंग बली मंदिर के समीप हार्डवेयर दुकान के पास एक ऑटो चालक हार्डवेयर दुकान का सामान उतारने के लिए वहा अपनी ऑटो खड़ी कर सामान उतारने जा रहा था। तभी कार सवार दो लोग पहुंचे और ऑटो चालक के साथ गाड़ी हटाने को लेकर बहस होने लगी। फिर कार सवार दोनों ने ऑटो चालक कि लाठी डंडे और चप्पल से जमकर पिटाई कर दी जिससे ऑटो चालक को काफी चोट आई। बताया गया कि झगड़ा छुड़ाने गए एक सीआईएसएफ के जवान के साथ भी इसी तरह की हरकत कर दी गई। इस दौरान काफी देर तक रोड जाम हो गया। सूचना मिलने पर बेरमो थाना कि पुलिस पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...